Bhajan Name- Tere Pyar Ka Asra Chata Hu bhajan Lyrics ( तेरे प्यार का आसरा चाहता हूँ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Rajni Rajasthani
Music Label-
तेरे प्यार का आसरा चाहता हूँ,
कृपासिंधु तेरी कृपा चाहता हूँ।।
तर्ज – तेरे प्यार का आसरा।
मैं चाहता हूँ जानु क्यों मशहूर हो तुम,
क्यों भक्तों के दिल के कोहिनूर हो तुम,
जरा पास आओ क्यों ऐसे दूर हो तुम,
जरा पास आओ क्यों ऐसे दूर हो तुम,
तुम्हे पास से देखना चाहता हूँ,
कृपासिंधु तेरी कृपा चाहता हूँ।।
मैं चाहता हूँ मुझ पे भी तुम्हारी नजर हो,
तेरे इश्क़ का मुझपे ऐसा असर हो,
जमाने को भूलूँ बस तेरी खबर हो,
जमाने को भूलूँ बस तेरी खबर हो,
तुम्हे रात दिन सोचना चाहता हूँ,
कृपासिंधु तेरी कृपा चाहता हूँ।।
मैं भटका हुआ हूँ मुझे राह दिखाओ,
प्रभु प्रेम करना मुझे भी सिखाओ,
जो काबिल नहीं तेरे काबिल बनाओ,
जो काबिल नहीं तेरे काबिल बनाओ,
मैं भी तुम्हे पूजना चाहता हूँ,
कृपासिंधु तेरी कृपा चाहता हूँ।।
मेरे सर पे बाबा जरा हाथ धर दो,
प्रभु भाव ऐसा मेरे दिल में भर दो,
‘सोनू’ को भी भजनों में मदहोश करदो,
‘सोनू’ को भी भजनों में मदहोश करदो,
तेरी मस्ती में झूमना चाहता हूँ,
कृपासिंधु तेरी कृपा चाहता हूँ।।
तेरे प्यार का आसरा चाहता हूँ,
कृपासिंधु तेरी कृपा चाहता हूँ।।